विशेष

भास्कर अपडेट्स:सिक्किम से राज्यसभा सीट पर भाजपा कैंडिडेट की जीत तय, किसी अन्य ने नामांकन नहीं भरा

भाजपा कैंडिडेट डीटी लेप्चा की सिक्किम से राज्यसभा चुनाव में निर्विरोध जीत तय है। किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। पाकयोंग जिले के ग्नथांग माचोंग के विधायक लेप्चा वैसे भी चुनाव जीत जाते। उन्हें सत्तारूढ़ SKM का समर्थन है। विधानसभा की कुल 32 सीटों में से बीजेपी और एसकेएम के पास 31 सीटें हैं।

 

आज की अन्य प्रमुख खबरें...

सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान का निधन, फिल्म 'जब वी मेट' का आओगे जब तुम ओ साजना गाना गाया था

 

सुप्रसिद्ध शास्त्रीय गायक उस्ताद राशिद खान (55) का मंगलवार को कोलकाता के एक हॉस्पिटल में निधन हो गया। प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे राशिद खान को पिछले महीने सेरेब्रल अटैक आया था। इसके बाद से ही उनका इलाज चल रहा था। उन्हें साल 2006 में पद्मश्री और 2022 में पद्म भूषण से नवाजा गया था। रामपुर-सहरसा घराने के गायक राशिद खान उस्ताद इनायत हुसैन खान के पड़पोते थे।

उनकी पार्थिव देह को कोलकाता के रबींद्र सदन में रखा जाएगा। यहां उनके चाहने वाले अंतिम दर्शन कर सकेंगे। अंतिम संस्कार 10 जनवरी को किया जाएगा।

राशिद खान ने बॉलिवुड की कई फिल्मों में गाने गाए। उनके फेमस गानों में करीना कपूर और शाहिद कपूर की फिल्म 'जब वी मेट' का आओगे जब तुम ओ साजना शामिल है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'किसना: द वॉरियर पोए ट' के गाने काहे उजाड़ी मोरी नींद, तोरे बिना मोहे चैन नहीं, फिल्म 'माय नेम इज खान' का अल्लाह ही रहम, फिल्म 'शादी में जरूर आना' का तू बनजा गली संग आदि गाने गाए थे।

फ्रांस में गेब्रियल अटल बने अब तक के सबसे युवा प्रधानमंत्री, LGBTQ+ समुदाय से आते हैं

 

फ्रांस में गेब्रियल अटल देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। BBC के मुताबिक, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यह फैसला किया है। 34 साल के गेब्रियल फ्रांस के सबसे युवा PM हैं वे एलिजाबेथ बॉर्न की जगह ले रहे हैं, जिन्होंने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया था।

गेब्रियल अटल अब तक शिक्षा मंत्री थे। वे LGBTQ+ समुदाय से आते हैं। अब उनके पास जून में यूरोपीय संसद चुनावों में फ्रांसीसी सरकार का नेतृत्व करने का काम होगा।

शायर मुन्नवर राणा की तबीयत बिगड़ी, वेंटीलेटर पर किए गए शिफ्ट; हालत नाजुक

खबरें और भी हैं...